Ajeya
आधार प्रकाशन द्वारा प्रकाशित सुप्रसिद्ध कवि एवं गद्यकार अजेय की नयी गद्य पुस्तक 'रोहतांग : आर पार' इन दिनों खूब चर्चा में है। विश्व पुस्तक मेले में यह किताब आधार से सर्वाधिक बिकने वाली किताब भी रही है। यह किताब विश्व पुस्तक मेले में जारी होने के बाद से पाठकों को लुभा रही है। जल्द ही इस किताब का शिमला में लोकार्पण और चंडीगढ़ में एक विचार गोष्ठी आयोजित होने जा रही है। 8 मार्च -10 मार्च को कुल्लू साहित्य उत्सव 2025 में भी यह पुस्तक बिक्री के लिए भी उपलब्ध रहेगी। कुल्लू साहित्य उत्सव 2025 के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार रमेश पठानियां जी की अजेय से लम्बी बातचीत को साझा करते हुए ख़ुशी हो रही है।